देहरादून:साल 2020 उत्तराखंड के लिए काफी उपलब्धियों भरा रहा. इस साल उत्तराखंड ने कृषि भूमि को पट्टे पर देने की नीति बनाई. तो वहीं, 5वें स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड को तीन पुरस्कार मिले. इसके साथ ही साक्षरता दर चार्ट में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा. साल 2020 में ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', रिधिमा पांडे और मेजर सुमन गवानी जैसी हस्तियों उत्तराखंड का लोहा मनवाया. साल 2020 में उत्तराखंड के नाम और कौन-कौन सी उपलब्धियां रहीं. जानिए...
उत्तराखंड के नाम उपलब्धियां-
कृषि भूमि को पट्टे पर देने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड
उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने कृषि भूमि को पट्टे पर देने की नीति बनाई है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. इसके कुछ प्रमुख बिंदु हैं.
- इस लीजिंग पॉलिसी के तहत 30 साल की लीज पर जमीन देने के बजाय संबंधित किसान को जमीन का किराया मिलेगा.
- इस नीति के द्वारा कोई भी संस्था, कंपनी, फर्म या एनजीओ 30 साल की अवधि के लिए अधिकतम 30 एकड़ के खेतों को पट्टे के लिए गांवों में ले जा सकता है और जिलाधिकारी की अनुमति से शुल्क का भुगतान करके कृषि भूमि के आसपास की सरकारी भूमि को पट्टे के लिए लिया जा सकता है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड को तीन पुरस्कार मिले
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड के शहरी निकायों का उम्दा प्रदर्शन रहा. 5वें स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट में तीसरा स्थान मिला. वहीं, एक लाख से कम आबादी वाले निकायों की श्रेणी में नगर पंचायत नंदप्रयाग ने सिटीजन फीड बैक श्रेणी में देश में पहला और अल्मोड़ा कैंट बोर्ड ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है.
नीति आयोग निर्यात तैयारी सूचकांक 2020
नीति आयोग ने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्पिटिटिवनेस के साथ साझेदारी में एक्सपोर्ट रेडीनेस इंडेक्स (EPI) 2020 जारी किया. यह भारत के राज्यों की निर्यात तैयारियों और प्रदर्शन की जांच करने वाली पहली रिपोर्ट थी. मैदानी इलाकों वाले राज्यों की बात करें तो राजस्थान का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. इसके बाद तेलंगाना और हैदराबाद का स्थान आता है. हिमालयी राज्यों की बात की जाए तो इस इंडेक्स में उत्तराखंड शीर्ष पर रहा.
साक्षरता दर चार्ट (literacy rate chart) में तीसरे स्थान पर रहा उत्तराखंड
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जुलाई 2017 से जून 2018 के आंकड़ों के आधार पर देश में साक्षरता दर 77.7 फीसदी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण इलाकों की साक्षरता दर 73.5 फीसदी जबकि शहरी इलाके में यह 87.7 फीसदी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल का है. केरल के बाद दिल्ली 88.7 फीसदी साक्षरता दर के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तराखंड 87.6 फीसदी के साथ तीसरे, हिमाचल प्रदेश 86.6 फीसदी के साथ चौथे और असम 85.9 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है.
QDA प्रणाली शुरू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां मोबाइल फोन के सिग्नल भी नहीं हैं. उन क्षेत्रों में संचार की सुविधा के लिए उत्तराखंड भारत में क्विक डिप्लेंबल एंटीना (QDA) प्रणाली शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा स्थापित प्रणाली का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया, जिन्होंने इस प्रणाली का उपयोग चमोली जिले के मलारी, पिथौरागढ़ के गुंजी और देहरादून में त्यूणी सहित दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए किया.
आसन कंजर्वेशन रिजर्व रामसर कन्वेंशन के लिए उत्तराखंड का पहला आर्द्रभूमि बना
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 15 अक्टूबर 2020 को आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व (Asan Conservation Reserve) को उत्तराखंड का पहला रामसर स्थल बनने की घोषणा की, जो इसे 'अंतरराष्ट्रीय महत्व का वेटलैंड' बनाता है. यह रिजर्व हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में देहरादून जिले के पास यमुना नदी के तट पर स्थित है.
आसन कंजर्वेशन रिजर्व द्वारा 9 में से 5 मानदंडों को मंजूरी दी गई है, जिसे रामसर साइट के रूप में घोषित करने की जरूरत थी. घोषणापत्र का प्रमाणपत्र वेटलैंड्स पर रामसर कन्वेंशन के महासचिव मार्था रोजा उरेगो द्वारा जारी किया गया था, लेकिन आधिकारिक घोषणा 22 अक्टूबर, 2020 को की गई थी.
UDAN योजना के तहत हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
उत्तराखंड UDAN योजना के तहत हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है. 08 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने संयुक्त रूप से देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से गौचर तक और सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ तक हेलिकॉप्टर सेवाओं उद्घाटन किया. इस हेलिकॉप्टर सर्विसेज का मुख्य उद्देश्य देश में पहाड़ी क्षेत्रों की हवाई कनेक्टिविटी में सुधार करना है.
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई सेवा
उत्तराखंड कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है. यह सेवा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 9 नवंबर, 2020 को शुरू की थी. सीएम ने यह सेवा सबसे पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला के एक कॉलेज में शुरू की थी.
हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
उत्तराखंड, उत्तरकाशी के जंगलों में देश का पहला स्नो लेपर्ड संरक्षण केंद्र विकसित करने जा रहा है. यह केंद्र उत्तराखंड वन विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ विकसित किया जाएगा. इस पार्क का मुख्य उद्देश्य हिमालयी पारिस्थितिकी प्रणालियों का संरक्षण, पुनर्स्थापना और आजीविका का निर्माण करना है.