उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए क्रिकेट टीम का ऐलान, उत्तराखंड के अभिमन्यु बने कप्तान

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. अभिमन्यु को टीम का कप्तान बनाए जाने की खबर से उत्तराखंड में उनके प्रशंसकों के साथ ही पूरे राज्य भर में खुशी की लहर है.

Abhimanyu Easwaran
अभिमन्यु ईश्वरन

By

Published : Nov 24, 2022, 1:54 PM IST

देहरादून: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है. इसके लिए बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट ए टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने टीम में उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन न सिर्फ टीम का हिस्सा बनने में कामयाब हुए, बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अभिमन्यु टीम का नेतृत्व भी करेंगे. अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की खबर मिलते ही पूरे राज्य में उत्साह की लहर है. आपको बता दें कि 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है.

डिफेंसिव शॉट खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही टीम में रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: चमोली की महिलाओं का चमत्कार, पिरूल से बनाई ईको फ्रेंडली सजावटी वस्तुएं

इसी के साथ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम में भी अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है. साथ ही टीम में रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details