देहरादून: उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. राज्य में बीजेपी अभी सत्ता में है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश कार्यालय के बाहर में कांग्रेस बीजेपी की विदाई के लिए अब काउंटडाउन की घड़ी लगा दी है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़ी घड़ी लगाई गई है. जिसमें समय के साथ बीजेपी और कांग्रेस के विदाई समय को भी दिखाया जा रहा है. आप की मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि यह काउंटडाउन घड़ी उन दोनों ही पार्टियों के लिए एक सबक है. जिन्होंने 21 साल रहते हुए इस राज्य को सिर्फ बर्बाद करने का काम किया है. इस घड़ी में जहां चुनाव की तारीख दिखाई दे रही है, इसके साथ ही काउंटडाउन का समय भी बता रही है.