देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थिति में अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है. AAP ने 13 पदों पर अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है. वहीं, कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जोत सिंह बिष्ट को प्रदेश संगठन समन्वयक बनाया गया है. जोत सिंह बिष्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष थे.
आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली का कहना है कि जल्द ही पूरे प्रदेश में भी जिला स्तर से बूथ स्तर पर कार्यकारिणी बनाई जाएगी. वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि भले ही वह विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर खाता न खोल सकें हों. लेकिन उससे पार्टी के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. हार की गलतियों से सबक लेकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक बार फिर जन-जन के बीच जाएगी और जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाएगा.