उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक - uttarakhand police officers honoured by Presidents Police Medal

उत्तराखंड पुलिस में विशिष्ट और सराहनीय काम करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

presidents-police-medal
सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारी

By

Published : Aug 14, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 3:49 PM IST

देहरादून: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा कर दी गई है. इस बार उत्तराखंड पुलिस विभाग के 6 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा है.

ये भी पढ़ें:लोक गायक 'नेगी दा' को मिल सकता है पद्म पुरस्कार, केंद्र से अनुरोध करेगी राज्य सरकार

राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले पुलिस अधिकारी:राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में विजिलेंस हेडक्वॉर्टर देहरादून के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल, गवर्नर सिक्योरिटी उत्तराखंड के डिप्टी एसपी वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस टेलीकॉम हेड क्वॉर्टर देहरादून के डिप्टी एसपी दिग्विजय सिंह परिहार शामिल हैं.

इसके साथ ही हल्द्वानी एसपी रीजनल ऑफिस के सब इंस्पेक्टर मोहन राम, कमांडेंट 31 पीएसी रुद्रपुर के दद्दन पाल, हेड कांस्टेबल ड्राइवर 46 PAC, रुद्रपुर के जय राम शामिल हैं.

इसलिए दिया जाता है राष्ट्रपति पुलिस पदक: यह पदक जान एवं माल की रक्षा अथवा अपराध निवारण या अपराधियों को पकड़ने हेतु विशिष्ट शौर्य दर्शाने पर दिया जाता है. पद तथा सेवा की अवधि पर विचार किए बिना, देश के सभी पुलिस कर्मी इस पुरस्कार के योग्य हैं.

Last Updated : Aug 14, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details