उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 8 जिपं अध्यक्ष के चुनावों में 19 प्रत्याशी मैदान में, चार जनपदों में निर्विरोध हुआ चुनाव - उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019,

हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुखों के लिए 601 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

जिपं चुनाव

By

Published : Nov 3, 2019, 12:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव में है. प्रदेश में चार जिला पंचायतों के अध्यक्ष पर मात्र भाजपा प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया. लिहाजा उधम सिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में निर्विरोध भाजपा उम्मीदवार चुने जाने तय हैं. हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुखों के शनिवार को नामांकन जमा और नामांकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया पूरी हो गयी हैं. सभी पदों यानी 291 पदों पर चुनाव के लिए 601 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जांच में दो नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है.

जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर शनिवार को सुबह 10 से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांचकर अंतिम उम्मीदवारों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंः

जारी की गई सूची के अनुसार जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष पद पर तीन, क्ष्रेत्र पंचायत प्रमुख पद पर 20, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर 15 और 20 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए है.

इन सभी पदों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब 4 नवंबर को नामांकन वापसी की तिथि रखी गयी है. इसके बाद जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए 7 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके बाद मतगणना प्रारंभ हो जायेगीं. इसी तरह क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए 6 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके बाद मतगणना होगी.

  • प्रदेश के 8 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर कुल 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 4 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं.
  • प्रदेश के 9 जिला पंचायतों के उपाध्यक्ष पदों पर कुल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 3 जिलों के जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं.
  • प्रदेश के 69 क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पदों पर कुल 155 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जबकि क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 20 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
  • प्रदेश के 74 क्षेत्र पंचायतों के ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर कुल 174 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायतों के ज्येष्ठ उपप्रमुख के 15 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
  • प्रदेश के 69 क्षेत्र पंचायतों के कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर कुल 165 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायतों के कनिष्ठ उपप्रमुख के 20 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details