उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 11 होनहार छात्रों से संवाद करेंगे PM मोदी, बोर्ड एग्जाम को लेकर देंगे टिप्स - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छात्रों का सीधा संवाद

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के 11 होनहार छात्र भी शामिल होंगे.

dehradun news
परीक्षा पे चर्चा

By

Published : Jan 14, 2020, 1:19 PM IST

देहरादूनःआगामी 20 जनवरी को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के होनहार छात्र-छात्राओं से संवाद करने जा रहे हैं. जिसमें उत्तराखंड के 11 होनहार छात्रों का भी चयन हुआ है. जो पीएम मोदी से सीधे संवाद करेंगे.

उत्तराखंड के 11 होनहार छात्र पीएम मोदी से करेंगे सीधे संवाद.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सीधे तौर पर और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के लाखों स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू होंगे. इस दौरान पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों से संवाद कर उन्हें जरूरी टिप्स भी देंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 11 छात्र भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंःउच्च शिक्षा मंत्री पर हरदा का तंज- नौजवान लाठी-डंडे से चुप न हों, तो लगवा दो जैमर

वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के इस विशेष कार्यक्रम को टीवी, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर के जरिए सभी छात्रों के साथ देखने को कहा है. उधर, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे काशीपुर के जीजीआईसी में छात्रों के साथ इस कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details