उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आलू के छिलके से डेंगू और मलेरिया का इलाज, यूपीटीटीआई के वैज्ञानिकों ने बनाया हर्बल पेस्टिसाइड

उत्तर प्रदेश के कानपुर में यूपीटीटीआई के वैज्ञानिकों ने आलू के छिलके से तैयार एक ऐसा पेस्टिसाइड किया है, जो डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों को रोकने में सक्षम होगा.

कानपुर

By

Published : Nov 1, 2019, 11:11 PM IST

देहरादून/कानपुर:अगर आप मच्छर और मक्खियों से परेशान हैं, तो महंगी रिफिल, स्प्रे, क्रीम को भूल जाइए. इस सस्ते उपाय से आपकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि आपको सांस फूलने, जैसी दिक्कत भी होनी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में यूपीटीटीआई के वैज्ञानिकों ने आलू के छिलके से एक ऐसा पेस्टिसाइड तैयार किया है, जो डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों को रोकने में सक्षम है.

कानपुर के वैज्ञानिकों ने बनाया हर्बल पेस्टिसाइड

सब्जियों से बनाया पेस्टिसाइड
मच्छर और मक्खियों को भगाने के लिए बाजार में अनेक तरह के रिफिल, तेल, अगरबत्ती और टिकिया जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. इन सभी प्रोडक्ट में प्रयोग होने वाले हानिकारक रसायन हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं. साथ ही इनकी कीमतें भी बाजार में बहुत अधिक हैं, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. लोगों की इस समस्या को देखते हुए यूपीटीटीआई ने अपने वैज्ञानिकों के साथ मिलकर सब्जियों जैसे कि आलू, प्याज के छिलकों पर रिसर्च शुरू की है.

कीमत बाजार में मिलने वाले क्वाइलों से बहुत कम
वैज्ञानिकों ने इसके जरिए पेस्टिसाइड बनाने के लिए रिसर्च शुरू की है. इस पेस्टिसाइड के जरिए मच्छरों और मक्खियों को भगाया जा सकेगा. इस पेस्टिसाइड को जेल, लिक्विड और गोलियों के रूप में तैयार किया जाएगा. इनकी कीमत बाजार में मिलने वाले क्वाइलों से बहुत कम होगी और यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं होंगे.

इस पेस्टिसाइड को जेल और लिक्विड के रूप में और गोलियों के रूप में तैयार किया जाएगा. इनकी कीमत बाजार में मिलने वाले क्वाइलों से बहुत कम होगी और यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं होंगे. इस पेस्टिसाइड के जरिए मच्छरों और मक्खियों को भगाया जा सकेगा.
-सुषमा, एचओडी यूपीटीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details