लखनऊ / देहरादून: आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 47 वर्ष के हो गए हैं. इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी.
इस मौके पर योगी के समर्थकों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और जगह-जगह होर्डिंग लगाकर उन्हें बधाई दी. पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ट्वीट कर योगी को जन्मदिन की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ' उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने में सराहनीय काम किया है. विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में और साथ ही कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित करेगा. मैं आपके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
संत से सीएम तक का सफर
- 5 जून 1972 उत्तराखंड (तब उत्तर प्रदेश) के पौड़ी जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचूर गांव में जन्म.
- राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है.
- 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की.
- 1987 में टिहरी के गजा स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की.
- 1990 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए एबीवीपी से जुड़े.
- श्रीनगर गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी.
- पढ़ाई के बाद वो गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए.
- महंत ने दीक्षा देकर अजय को योगी आदित्यनाथ का नाम दिया.
- अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया तो योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
- योगी गोरखपुर से लगातार पांच बार बीजेपी के सांसद रहे हैं.
- आदित्यनाथ का नाम लोकसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसदों की सूची में भी शामिल है.
- पहली बार उन्होंने 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता. उस वक्त उनकी उम्र महज 26 साल थी.
- इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार सांसद चुने जाते रहे.
- 2017 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ से पूरे राज्य में प्रचार कराया था.
- 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनकर मुख्यमंत्री पद सौंपा गया.
- योगी आदित्यनाथ का एक धार्मिक संगठन भी है जिसका नाम हिंदू युवा वाहिनी है. इसका पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासा दबदबा है.