ऋषिकेश: आजकल के दौरा में जहां युवा वर्ग नशे की लत में फंसता जा रहा है, वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो मानव जाति के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही कुछ युवा मरने के बाद भी जनहित में कुछ कर गुजरने की चाह रखते हैं. जिनमें से एक नाम है हरिद्वार निवासी उत्तम सिंह का, जो वर्तमान समय में जीते हुए बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हैं, तो वहीं अब उन्होंने मरने के बाद अपनी देह दान का निर्णय लिया है.
ऋषिकेश में देह दान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास में लगे गोपाल नारंग से उत्तम सिंह ने आज मुलाकात की. इस दौरान उत्तम ने मरने के बाद देह दान करने का अपना निर्णय सुनाया. यही नहीं देह दान करने के लिए परिजनों की रजामंदी और संबंधित कोर्ट के कागज भी गोपाल नारंग को सौंपे.