देहरादून: प्रदेश के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 19वीं बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में कॉर्मिक, ट्रेवल ट्रेड, प्रचार-प्रसार और योजना से संबंधित विभिन्न निर्णय लिए गए. इसके अतिरिक्त कुमाऊं मंडल विकास निगम और गढ़वाल मंडल विकास निगम की मार्केटिंग एवं ऑपरेशन के एकीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए.
वहीं, बैठक में शासन से स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2019-20 से जारी 35 करोड़ के बजट के सापेक्ष मद वार धन राशि का निर्धारण भी किया गया. इसके अतिरिक्त परिषद के विभिन्न विभागों की ओर से पर्यटन कोष में जमा 3.84 करोड़ धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही बैठक में होम स्टे की संख्या बढ़ाने के संबंध में भी दिशा- निर्देश दिये गए . वहीं पर्यटन नीति ,रिवर राफ्टिंग और एयरोस्पोर्ट्स नियमावलियों पर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की गई.