उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन निगम के कर्मचारियों को छह महीने से नहीं मिली सैलरी, सरकार से बंधी उम्मीद - transport-corporation-employee looking towards state-government-to get their pending salary

परिवहन निगम अब अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए राज्य सरकार से गुहार लगाने जा रहा है. परिवहन मंत्री ने कहा फिलहाल विभाग के पास कुछ भी नहीं है, कोरोना के कारण सब कुछ खत्म हो गया है.

Transport corporation-will-take-help-of-state-government-for-salary
परिवहन निगम के कर्मचारियों को मई से नहीं मिली सैलरी

By

Published : Oct 15, 2020, 6:03 PM IST

देहरादून: कोरोना काल चलते परिवहन निगम में उत्पन्न हुई गंभीर आर्थिक संकट की वजह से पिछले 5 महीने से परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन भत्ते नहीं मिल पाए हैं. लिहाजा, अब परिवहन निगम अपनी माली हालत को लेकर सरकार से वेतन भत्ते के लिए गुहार लगाने जा रहा है. कोरोना कॉल के दौरान अभी तक परिवहन निगम के कर्मियों को मई महीने तक का ही वेतन दिया गया है. जबकि, अभी अक्टूबर का महीना चल रहा है. अगले महीने त्योहारी सीजन है. जिसके कारण अब परिवहन निगम की निगाहें राज्य सरकार पर टिकी हुई हैं.

परिवहन निगम के कर्मचारियों को मई से नहीं मिली सैलरी

पढ़ें-15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन ना मिलना बहुत बड़ा विषय है, लेकिन मौजूदा समय में परिवहन निगम के सामने स्थिति बहुत कठिन है. इसके साथ ही रोडवेज निगम के चालक, परिचालक समेत अन्य कर्मचारी भी विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. उन्हें पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिल पाई है. इसको लेकर राज सरकार से कुछ फंड भी दिया गया है. लेकिन जिस तरह से मौजूदा हालात हैं ऐसे में आने वाले समय में और विषम परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं.

पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐसे में अब परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों को वेतन देने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की जाएगी. परिवहन निगम के पास अभी फिलहाल इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले हर महीने करीब 18 से 20 करोड़ की आय हो जाती थी, लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान सब कुछ खत्म हो गया है. जिसके कारण ये हालात हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details