देहरादून:अगर आप अक्सर देहरादून और दिल्ली के बीच अकसर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, पिछले साल दिसंबर में हुए करार के तहत गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) के साथ सीएनजी पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने पहले चरण में उत्तराखंड परिवहन निगम को पांच सीएनजी बसें देने का ऐलान कर दिया है. जिसकी पुष्टि उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने की है.
गौरतलब है कि इन सभी पांच सीएनजी बसों का संचालन अनुबंध पर किया जाएगा. उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग साढ़े 3 रुपए का भुगतान इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को किया जाएगा. सीएनजी बसों के संचालन के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया किए सभी इन पांचों सीएनजी बसों का संचालन देहरादून-दिल्ली रूट पर किए जाने की तैयारी है.
देहरादून-दिल्ली रूट पर जल्द होगा CNG बसों का संचालन, IGL ने पांच बसें देने का किया ऐलान - CNG buses in Uttarakhand Transport Corporation
देहरादून से दिल्ली के बीच परिवहन निगम जल्द ही सीएनजी बसों का संचालन करने जा रहा है. इसके लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने पहले चरण में उत्तराखंड परिवहन निगम को पांच सीएनजी बसें देने का ऐलान कर दिया है.
देहरादून-दिल्ली रूट पर जल्द शुरू होगा CNG बसों का संचालन
पढ़ें-रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू
ऐसे में जैसे ही राज्य सरकार की ओर से परिवहन सेवाओं को मंजूरी प्रदान की जाएगी उसके साथ ही सीएनजी बसों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा. यह सभी बसें 45 सीटर होने के साथ ही काफी स्पेशियस भी हैं. जिसकी वजह से यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होगा.