उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस, भव्य शपथ ग्रहण की तैयारियां -

19 मार्च यानी आज उत्तराखंड में विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सीएम फेस को लेकर घोषणा की जाएगी. ऐसे में होली के एक दिन उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा.

Uttarakhand BJP Latest News
उत्तराखंड में आज खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस

By

Published : Mar 18, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 6:18 AM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड में सीएम के चेहरे की तस्वीर साफ हो जाएगी. सीएम फेस को लेकर दिल्ली से लेकर देहरादून तक सियासी मंथन जारी है. दिल्ली में बीजेपी के हाईकमान और राज्य के बड़े नेताओं की एक के बाद एक बैठक हो रही है. राज्य के नये सीएम फेस को लेकर पार्टी राजनीतिक और रणनीतिक दोनों स्तरों पर काम कर रही है.

बताया जा रहा है कि 19 मार्च यानी आज विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनेगी. जिसके बाद 20 या फिर 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. 23 मार्च से पहले पहले उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की बात बीजेपी की ओर से कही जा रही है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान

पढ़ें-कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने बताया पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. तमाम नेताओं से चर्चा परिचर्चा का दौर काफी हद तक पूरा हो चुका है. जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि 19 मार्च को केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड आएंगी. जिसके बाद वे विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा होगी.

पढ़ें-झारखंड की गलती दोहराने से बचने के लिए भाजपा ने रावत को सीएम पद से हटाया

बता दें 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशियां लेकर आये. इस दिन भाजपा ने 5 राज्यों में से 4 प्रदेशों में पूर्ण बहुमत के साथ शानदार वापसी की. इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर भाजपा ने मिथक को भी तोड़ दिया. हालांकि, इन सबके बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का खटीमा सीट से चुनाव हार जाना सबको चौंकाने वाला रहा. जिसके बाद से उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

भव्य और दिव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह:पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई सरकार के सीएम का शपथ ग्रहण भव्य और दिव्य होगा. इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 19, 2022, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details