देहरादून: कोरोना संक्रमण से पहले ही बेहाल जनता के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं महंगी होने जा रही हैं. नए साल में राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होने जा रहा है. ओपीडी के पर्चों से लेकर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांचों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. इसके खिलाफ समाजसेवी भी सामने आकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.
बता दें, वित्त विभाग के आदेश के अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्जेस 10 फीसदी बढ़ गए हैं. नए साल में आम जनमानस को सरकारी अस्पतालों में पर्चे से लेकर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांचों के लिए 10 प्रतिशत अधिक रुपए चुकाने होंगे. इस संबंध में कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उप्रेती का कहना है कि 1 जनवरी, 2021 से यूजर चार्जेस के रेट बढ़ा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो ओपीडी का पर्चा पहले 25 रुपए में बनता था. इसके लिए मरीजों को अब 28 रुपए चुकाने होंगे. इसी तरह से पैथोलॉजिकल, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भी मरीजों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.