देहरादून:उत्तराखंड सरकार नेसिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मंगलवार को 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई और लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान किया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मियांवाला में प्लास्टिक के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे तो उनके सामने लगी बैरिकेडिंग के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया था. जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है.
प्लास्टिक के खिलाफ अभियान में प्लास्टिक का इस्तेमाल देहरादून में प्लास्टिक के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला में प्लास्टिक के ही इस्तेमाल को लेकर लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की.
सबसे तेज दौड़ने वाला शहर घंटे भर रहा जाम
इसके साथ ही तेज रफ्तार से दौड़ने वाला शहर 15 मिनट के इस कार्यक्रम के लिए करीब घंटे भर जाम रहा. राजधानी की सड़कें काफी देर तक जाम हो गयीं. तो वहीं, मानव श्रृंखला कार्यक्रम ने देहरादून नगर निगम और यातायात प्रबंधन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. कार्यक्रम के घंटे भर बाद शहर भी जाम जूझता नजर आया.
दरअसल, कर्यक्रम को लेकर कहा गया था कि ठीक सुबह 10 बजे एक सायरन बजेगा. अगले 15 मिनट तक पूरे 50 किलोमीटर तक सभी लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर अटूट मानव श्रृंखला बनाएंगे, लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे सब लोग सड़क पर तो जरूर उतरे, लेकिन कोई सायरन सुनाई नहीं दिया. साथ ही कई जगहों पर श्रृंखला खंडित भी नजर आयी.