देहरादून:उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार की मदद के लिए एक खास पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल में सेटेलाइट मैपिंग के माध्य्म से प्रदेश की भौगोलिक स्थिति से जुड़ी हर छोटी- बड़ी जानकारियां पूरी बारीकी के साथ उपलब्ध हैं. जिसका फायदा सरकार से जुड़े विभाग उठा सकेंगे. हालांकि आम लोग इस वेबसाइट को ओपन कर पाएंगे.
मामले में USAC के निदेशक एमपीएस बिष्ट ने बताया कि ये एक Geo Special service है, जिसे सरकार की सहूलियत और सरकारी कामकाजों में पारदर्शिता लाने के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल में मौजूद जानकारियों की मदद से सरकारी महकमों को हर तरह के सरकारी कामों को करने में सहूलियत होगी.
सरकारी कामकाजों में आएगी पारदर्शिता यह भी पढ़ें:शादी के लिए दो लड़कियों ने मांगी अनुमति, SDM ने नहीं दी इजाजत, जानिए क्या है मामला
उदाहरण के तौर पर बात करें तो इस पोर्टल में प्रदेश में कहां और कितनी सड़कें हैं और ये सड़कें कहां तक जा रही हैं, ऐसी सभी जानकारियां सेटेलाइट मैपिंग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही इस पोर्टल में प्रदेश की विभिन्न नदियों से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र फिलहाल प्रदेश से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी अपने पोर्टल में अपलोड करने में जुटा हुआ है. आने वाले समय में ये पोर्टल प्रदेश के लिए किसी सेटेलाइट एटलस की तरह साबित होगा.