देहरादून: इजरायल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 कांटेस्ट में उत्तराखंड की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बतौर जज के रूप में शामिल हुई है. इस साल इजरायल में मिस यूनिवर्स कांटेस्ट क्लाइमेट चेंज और उसके समाज पर पड़ने वाले वैश्विक प्रभावों पर क्रेंद्रित है. वहीं, पहाड़ की बेटी उर्वशी को इतने बड़े मंच का हिस्सा बने देख उनके परिजनों के अलावा उत्तराखंड वासियों और फैंस में काफी उत्साह है.
बता दें कि पहले मॉडलिंग और फिर अपनी एक्टिंग से दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी उत्तराखंड निवासी उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने के लिए आमंत्रित किया गया है. आज यानि रविवार को इजरायल में होने वाले इस कांटेस्ट को लेकर उर्वशी भी बेहद उत्साहित हैं.
वहीं, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो व फोटो भी साझा किए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है. उर्वशी ने लिखा है कि इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही हैं.