देहरादूनःअपने अभिनय और अदाओं से लोगों के दिलों में राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों में हैं. ये सुर्खियां कोई फिल्म और गाने को लेकर नहीं, बल्कि उनके ट्रेडिशनल लुक को लेकर है. जी हां, उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो गुजराती पटोला साड़ी पहनी नजर आ रही हैं. उनके इस लुक पर 58 लाख रुपये खर्च हुए हैं.
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें वो गुजराती पटोला साड़ी और डायमंड जूलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि यह क्लासिक पटोला साड़ी 300 साल तक चलती है. इसका रंग भी फीका नहीं पड़ता है. ये अपने ब्राइट कलर्स, मोटिफ वाली जियोमेट्रिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.
गुजराती पटोला साड़ी में उर्वशी रौतेला. ये भी पढ़ेंःईटीवी भारत की मुहिम आ अब लौटें... को मिला उर्वशी रौतेला का साथ, सरकार से की खास अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला के लुक की कीमत 58,75,500 रुपये है. उर्वशी ने ये साड़ी मनोज कुमार की पोती मुस्कान की मेहंदी में पहनी थी. उर्वशी के स्टाइलिस्ट तुषार कपूर की मानें तो उर्वशी की पटोला साड़ी तैयार होने में करीब 6 महीने का समय लगा है. जिसमें 70 दिन सिल्क के धागे को रंगने में और 25 दिन बुनाई में लगे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला. ये भी पढ़ेंः उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड के लिए 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स डोनेट किए
डायमंड जूलरी में उर्वशी रौतेला. उत्तराखंड को कर चुकी हैं 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स डोनेट
कोरोनाकाल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा चुकी हैं. उर्वशी उत्तराखंड के लिए 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स डोनेट कर चुकी हैं. इसकी जानकारी उर्वशी ने उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी थी. उर्वशी ने दो फोटो शेयर की थी, जिसमें वह खुद लोगों के बीच जा कर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स बांटते हुए दिखाई दे रही थीं. बता दें कि उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं.