देहरादून:आपदा से घिरे जोशीमठ शहर को फिर से मास्टर प्लॉन के तहत बसाने के लिए शहरी आवास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर आज शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बैठक ली और चमोली के जोशीमठ और अन्य शहरों के मास्टर प्लॉन को लेकर समीक्षा की.
जोशीमठ को नए शहर के रूप में बसाने के लिए शहरी विकास विभाग अपने स्तर से जुट गया है. मंगलवार की शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय समीक्षा बैठक के बाद जानकारी दी कि जोशीमठ शहर को एक बार फिर से मास्टर प्लॉन के तहत बसाया जाएगा. वैसे पूरे प्रदेश के मास्टर प्लान को लेकर पहले से ही प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जोशीमठ के मौजूदा हालातों को देखते हुए जोशीमठ और आसपास के महत्वपूर्ण शहरों को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-Joshimath Sinking: जोशीमठ आपदा में अकेले जूझ रहे सीएम धामी, स्थलीय निरीक्षण भी नहीं कर रहे मंत्री !