देहरादून: हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून के 70 किलोमीटर के बीच मेट्रो परियोजना में राज्य सरकार कई उन्नत तकनीकी को शामिल करने जा रही है. इसी को लेकर मंगलवार को सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में मेट्रो में यात्री भाड़ा और रूट पर चर्चा की गई. इस दौरान मदन कौशिक ने अधिकारियों को परियोजना में तेजी लाने का आदेश दिया है.
मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार में पीआरटी, देहरादून में रोप-वे, हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो लाइन को लेकर अधिकारियों संग चर्चा की गई है. हरकी पैड़ी से चंडी देवी तक 2.5 किलोमीटर लंबे रोप-वे और हरिद्वार में पर्सनल रेपिड ट्रांसपोर्ट का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा. सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे.