देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही तय समय से पीछे चल रहे कार्यों पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र में एजेंसी कई विकास कार्य करवा रही है. इन विकास कार्यों में 106 करोड़ की लागत से बंजारावाला फेज-1 और 122 करोड़ की लागत से फेज-2 और 150 करोड़ की लागत से फेज-3 के कार्य शुरू किए जा चुके हैं.
विकास कार्य तय समय पर पूरे करने के निर्देश, विभागीय मंत्री ने अधिकारियों के कसे पेंच - शहरी विकास विभाग
शहरी विकास और शहरी आवास विभाग लगातार विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहा है. जिससे तय समय पर कार्य किए जा सके. इसके अलावा प्रदेश में 10 नए स्थानों को भी विभाग द्वारा चयनित किया गया है.
बैठक में अधिकारियों ने विभागीय मंत्री को जानकारी दी है कि ये कार्य जून 2025 तक पूरे कर लिए जाएंगे. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बंजारावाला में पेयजल आपूर्ति और सीवरेज के भी कार्य शामिल हैं और कार्य की प्रगति अभी तक संतोषजनक है. इसके अलावा ऋषिकेश और हल्द्वानी में भी कई प्रस्ताव जारी किये गए हैं. जिसमें पार्किंग, वाटर सप्लाई, सिवरेज और घाट का निर्माण कार्य शामिल है. वहीं अगले प्रस्तावों के लिए प्रदेश के 10 नए स्थानों को भी शहरी विकास द्वारा चयनित किया गया है. जिसकी डीपीआर तैयार हो रही है. इसके अलावा एजेंसी के प्रदेश के अन्य लोकेशन पर भी प्रोजेक्ट गतिमान है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर व्यापारियों पर रखी जा रही नजर, श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा शुद्ध भोजन
इन प्रोजेक्ट में नैनीताल के कई इलाके, देहरादून में यमुना कॉलोनी, रायपुर के प्रोजेक्ट प्रमुख हैं. जहां पेयजल लाइन और सीवेज वर्क प्रस्तावित हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सीवेज वर्क का काम यमुना कॉलोनी में तकरीबन 55 फीसदी पूरा हो चुका है. शहरी विकास मंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम धरातल पर दिखना चाहिए ना कि सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रहे. कहा कि एजेंसी द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ साथ गुणवत्ता को लेकर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानियों ना हो, इसके लिए जनता से संवाद स्थापित किए जाने के निर्देश दिए.