ऋषिकेश:राज्य में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गंभीरता दिखाई है. उन्होंने कार्यकाल के शुरुआती दौर में ही इस पर बड़े कदम उठाए हैं. उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में पार्किंग निर्माण को वह धनराशि जारी कर चुके हैं. जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में भी पार्किंग निर्माण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
कैंप कार्यालय में वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में पार्किंग बेहद अहम है. लिहाजा, उत्तरकाशी में 6.5 करोड़ और पिथौरागढ़ में 60 लाख रुपए की धनराशि पार्किंग निर्माण के लिए जारी की है. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि अधिकारियों को राज्य के अन्य इलाकों में भी पार्किंग की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.