ऋषिकेश:कोरोना के कहर के बीच अब चिलचिलाती गर्मी के दौरान बनखंडी और शांति नगर के निवासी पीने के पानी के लिए भी तरस गए हैं. एक सप्ताह से दोनों क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप है. घरों में लगी पानी की टोटियां भी सूख गई हैं.
ऋषिकेश: पानी न मिलने से नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव - rishikesh water crisis updates
चिलचिलाती गर्मी में एक हफ्ते से पानी न मिलने से परेशान बनखंडी और शांति नगर के निवासियों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया. साथ ही दो दिन में जल आपूर्ति ठीक नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
मजबूरी में प्राइवेट टैंकर से स्थानीय जनप्रतिनिधि पानी की सप्लाई पूरी करने की कोशिश में लगे हैं. ऐसी स्थिति में लोगों के सब्र का बांध टूट गया. दोनों क्षेत्रों के निवासियों ने जल संस्थान के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में पानी की सप्लाई ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत
जल संस्थान के अधिकारियों का कहना था कि कम वोल्टेज आने की वजह से पानी की सप्लाई करने के लिए लगाई गई मोटर खराब हो गई थी, जिसकी वजह से पानी की दिक्कत हो रही थी, गुरुवार शाम तक नई मोटर लगा दी जाएगी और पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.