देहरादून:कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कौशल विकास योजना (skill development scheme) के तहत महिलाओं को 2 साल पहले सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था. ट्रेनिंग पूरी होने पर 5000 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी. 2 साल बीत जाने के बाद भी इन लाभार्थियों को अभी तक उनका हक नहीं मिला. इससे आक्रोशित होकर महिलाएं पिछले 4 दिन से कर्मकार कल्याण बोर्ड के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं.
कर्मकार कल्याण बोर्ड (workers welfare board) में चल रही आपसी लड़ाई के बीच यहां श्रमिकों की योजनाओं (plan for workers) से जुड़ी रकम जारी नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि बोर्ड में महिलाएं पिछले 4 दिन से हंगामा कर रही हैं. साथ ही योजनाओं से जुड़े बजट को जारी करने की मांग कर रही हैं. इस दौरान महिलाएं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल (Workers Welfare Board President Shamsher Singh Satyal) के खिलाफ भी नाराज दिखाई दीं.