ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र (Rishikesh Kotwali area) अंतर्गत शिवाजी नगर में शराब तस्कर के घर दो सप्लायर शराब की पेटियां लेकर पहुंचे. नजारा देख स्थानीय महिलाओं का पारा चढ़ गया. महिलाओं ने शराब का विरोध करते हुए जमकर हंगामा (Protest against illegal liquor in Rishikesh) किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक शराब तस्कर और सप्लायर भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गए.
शिवाजी नगर की गली नंबर 25 में शराब की अवैध बिक्री रुकती हुई दिखाई नहीं दे रही है. महिलाओं के हंगामे के बाद पुलिस ने शराब तस्कर को शराब सहित गिरफ्तार तो किया, मगर जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से अवैध शराब बिक्री का कारोबार शुरू कर दिया. यही नहीं शराब की डिमांड पूरी करने के लिए दो स्कूटी पर दो शराब सप्लायर भी शराब की पेटियों के साथ तस्कर (Rishikesh liquor smugglers) के घर पहुंचे. यह नजारा देख क्षेत्र की महिलाओं का पारा चढ़ गया. महिलाओं ने फिर से हंगामा करते हुए शराब का विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध होता देखकर तस्कर भविष्य में शराब का धंधा नहीं कहने की बात भी महिलाओं से कहता हुआ नजर आया.
पढ़ें-जेल से फिरौती मांगने वाले 5 बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज, राज मिस्त्री हत्या मामले में भी एक्शन
इस दौरान दोनों शराब सप्लायर भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद कोतवाली के एसएसआई दर्शन प्रसाद काला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तस्कर के घर की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को शराब बरामद नहीं हुई. हालांकि एक ताला लगे कमरे को पुलिस नहीं खुलवा पाई. महिलाओं ने चेतावनी दी है यदि पुलिस ने शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो वह मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी. एसएसआई दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि दोनों स्कूटी पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया कि क्षेत्र में शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी.
पढ़ें-अल्मोड़ा के लोधिया में रोडवेज बस और कार की भिड़ंत, 2 घायल, बाल-बाल बचे कई यात्री
नशे में घुत युवक ने किया हंगामा:वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश में हरिद्वार रोड (Haridwar Road in Rishikesh) स्थित नगर निगम के बाहर एक युवक नशे में धुत होकर अजीब-ओ-गरीब हरकतें करते हुए दिखाई दिया. कभी वह सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों के अचानक आगे जाता और कभी वह सड़क पर अपनी जान जोखिम में डालकर लेट जाता. लोगों ने उसे कई बार सड़क से हटाकर किनारे किया. लेकिन वह बार-बार अपनी जान को खतरे में डालने के लिए बीच सड़क पर वाहनों के आगे खड़ा होता रहा. आखिरकार किसी व्यक्ति ने युवक को पहचाना और उसके परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे घर ले गए.