उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

girl died in Doon Hospital राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 18 साल की युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने युवती को गलत इंजेक्शन दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:43 PM IST

दून हॉस्पिटल में युवती की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 18 साल की युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवती की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया और दून हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक जौनसार की रहने वाली 18 साल की निशा की मंगलवार को अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. परिजन निशा को लेकर विकासनगर पहुंचे और वहां डॉक्टर को दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने निशा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें-Watch: हरिद्वार में मथुरा के तीर्थयात्रियों और पार्किंग कर्मियों में चले लाठी डंडे, कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

परिजन निशा को लेकर सीधे दून हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती किया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान निशा की मौत हो गई. निशा की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया. निशा के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसे गलत इंजेक्शन लगाया था, जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई. परिजनों ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.

हंगामा ज्यादा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, उनकी बेटी का शव इमरजेंसी में ही बेड पर रखा जाए. वहीं इस बारे में जब दून अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय जांच कमेठी का गठन किया गया है. जांच कमेठी में डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल, कैजुअल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एनएस बिस्ट, मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सोनिया और एक मेट्रन को शामिल किया गया है.

अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अनुराग अग्रवाल के मुताबिक शुरुआती जांच में मरीज को गलत दवा दिए जाने का मामला नहीं पाया गया है. अस्पताल प्रशासन के निर्देशन में कमेटी गठित की गई है, जो 2 दिन के भीतर इस मामले की रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद रहे मेडिकल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टाफ को काम हटा दिया गया है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details