देहरादून:उत्तराखंड में ब्लैक लिस्ट हो चुके निर्माणदायी संस्था उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम पर शासन जल्द मेहरबान हो सकता है. निर्माण निगम को दून मेडिकल कॉलेज के लिए रिवाइज रेट देने की तैयारी चल रही है. निगम ने रिवाइज रेट के तौर पर 20 करोड़ रुपये अधिक की डिमांड रखी थी. सूत्रों के अनुसार निगम की इस डिमांड को जल्द पूरा किया जा सकता है. हालांकि विभागीय स्तर पर अधिकारी फिलहाल आंकलन करने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, राज्य में दून मेडिकल कॉलेज निर्माण की जिम्मेदारी यूपी निर्माण निगम के पास है. लेकिन करीब 6 साल होने के बावजूद अबतक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. इस बीच यूपी निर्माण निगम ने ओपीडी और ओटी के लिए रिवाइज रेट सरकार को भेजकर करोड़ों रुपए बढ़ाए जाने की मांग की थी. सूत्रों के अनुसार अब मामले में 65 करोड़ की डिमांड को देखते हुए 61 करोड़ के बजट की मंजूरी देने की तैयारी की जा रही है. जबकि इसके निर्माण के दौरान 45 करोड़ 53 लाख की डीपीआर मंजूर हुई थी.
पढे़ं-पौड़ी कैंपस में एडमिशन में दिख रही कमी, शिक्षकों का टोटा बना मुख्य वजह