देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से कुछ उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. यह वह कर्मचारी हैं, जिन्हें पद के सापेक्ष तैनाती नहीं दी गई थी और शासन के स्तर पर ऐसे कर्मचारियों को वेतन मद से तनख्वाह ना देने के आदेश हुए थे. अपर मुख्य सचिव के स्तर पर दिए गए इन निर्देशों के क्रम में राज्य के तमाम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसी समस्या को लेकर पिछले लंबे समय से यह कर्मचारी विभाग से लेकर शासन स्तर पर अपनी बात रख रहे हैं. इसी क्रम में आज देहरादून वन विभाग में तमाम कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए फिर से वेतन बहाली की मांग उठाई है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय पर पहुंचकर इन कर्मचारियों से बातचीत की और यह मामला सरकार के स्तर पर होने की जानकारी दी. इसी बीच उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार सरकार से लेकर शासन स्तर पर बातचीत की गई है और कोशिश की जा रही है कि कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए, ताकि इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को वेतन भी मिले और उनका रोजगार भी बना रहे.