देहरादूनःउत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. उपनल कर्मी बीते लंबे समय से मासिक प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग कर रहे थे. जिस पर धामी सरकार ने हामी भर दी है. अब उपनल कर्मचारियों को त्रैमासिक की जगह हर महीने प्रोत्साहन भत्ता मिल सकेगा. इसे लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को अब त्रैमासिक की जगह अनुमन्य प्रोत्साहन भत्ता मासिक आधार पर दिया जाएगा. बता दें कि धामी कैबिनेट की तरफ से अप्रैल महीने में उपनल कर्मचारियों को 3 महीने की जगह हर महीने प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का फैसला लिया गया था, लेकिन इसको लेकर आदेश नहीं हो पाया था. ऐसे में अब शासन की तरफ से इस पर आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार अब उपनल कर्मचारी हर महीने प्रोत्साहन भत्ते का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिना नोटिस के 55 उपनल कर्मियों की राज्य कर विभाग ने की छुट्टी, जानें क्या था कारण