उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ सरकार की बड़ी कामयाबी, उपनल कर्मचारियों की हड़ताल खत्म - UPNL workers protest postponed

उत्तराखंड सरकार आखिरकार उपनल कर्मियों के आंदोलन स्थगित करवाने में कामयाब हो गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और गणेश जोशी को उपनल कर्मियों का आंदोलन समाप्त करवाने की जिम्मेदारी थी.

उपनल कर्मियों का आंदोलन स्थगित
उपनल कर्मियों का आंदोलन स्थगित

By

Published : Apr 17, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 9:13 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार आखिरकार उपनल कर्मियों के आंदोलन स्थगित करवाने में कामयाब हो गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और गणेश जोशी को उपनल कर्मियों का आंदोलन समाप्त करवाने की जिम्मेदारी थी. दोनों मंत्रियों ने आंदोलकारी उपनल कर्मियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया. जिसके बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया.

उपनल कर्मचारियों की हड़ताल खत्म.

उत्तराखंड में राज्य सरकार के लिए गले की फांस बन गए उपनल कर्मियों ने आखिरकार अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. वन मंत्री हरक सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल कर्मियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार करने के आश्वासन के साथ कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित करवाया है.

बता दें कि उपनल कर्मी पिछले 54 दिन से हड़ताल पर थे और उनके कार्यालय न पहुंचने से प्रदेश में कई कार्य बाधित हो रहे थे. ऐसे में सरकार लगातार उनके आंदोलन को समाप्त कराने का प्रयास कर रही थी. आज उपनल कर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच का भी कार्यक्रम रखा था, लेकिन अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और गणेश जोशी के आश्वासन के बाद उपनल कर्मियों अपने आंदोलन को समाप्त करने के लिए मान गए.

ईटीवी भारत में पहले ही आगामी कैबिनेट में मंत्रिमंडल की उपसमिति गठित करने और हटाए गए उपनल कर्मियों को वापस काम पर रखने से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी और इसी आश्वासन के आधार पर अपना कर्मियों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details