देहरादून: उत्तराखंड सरकार आखिरकार उपनल कर्मियों के आंदोलन स्थगित करवाने में कामयाब हो गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और गणेश जोशी को उपनल कर्मियों का आंदोलन समाप्त करवाने की जिम्मेदारी थी. दोनों मंत्रियों ने आंदोलकारी उपनल कर्मियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया. जिसके बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया.
उत्तराखंड में राज्य सरकार के लिए गले की फांस बन गए उपनल कर्मियों ने आखिरकार अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. वन मंत्री हरक सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल कर्मियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार करने के आश्वासन के साथ कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित करवाया है.