देहरादून: प्रदेश के उपनल कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं. अपनी मांगों को लेकर उपनल कर्मियों ने आज सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारी, वहीं धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
दरअसल, अपनी मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में सभी आंदोलनकारी सहस्त्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं. आज कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच का निर्णय लिया. उपनल कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि उपनल कर्मियों की मांग समान कार्य समान वेतन और नियमित करने की मांग है.