देहरादून: उपनल कर्मचारी महासंघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर से सरकार को घेरने का मन बनाया है. उपनल कर्मचारी ने 22 और 23 फरवरी को कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है. प्रदेश भर के करीब 22 हजार से अधिक उपनल कर्मचारी लंबे समय से सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन इस बार उपनल कर्मचारी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड़ में हैं.
उपनल कर्मचारी संगठन के महामंत्री हेमंत रावत ने कहा कि कल से वो दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे. यदि इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे. उपनल कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी हॉस्पिटलों में होगी. क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा उपनल के कर्मचारी तैनात हैं.