देहरादून: चुनावों के दौरान ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबी और सुरक्षा को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अपग्रेडेड एम-3 मॉडल के ईवीएम को उत्तराखंड भेजा है. अपग्रेडेड एम-3 मॉडल की ईवीएम का इस्तेमाल उत्तराखंड में पहली बार पिथौरागढ़ उपचुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर किया जाएगा.
ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबियों और सुरक्षा के मद्देनजर उठने वाले तमाम सवालों के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम को अपग्रेड किया है, जिसकी खास बात यह है कि ऊंचाई से गिरने के बाद भी ईवीएम के टूटने का खतरा नहीं रहेगा. ईवीएम में तकनीकी खराबी आने पर वीवीपैट में लगे डिस्प्ले से पता चल जाएगा. यही नहीं इस नई तकनीक से अपग्रेड ईवीएम से छेड़छाड़ करने पर यह स्वतः बंद हो जाएगी.