उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उप चुनाव में अपग्रेडेड 'एम-3 मॉडल' ईवीएम का होगा इस्तेमाल - एम-3 मॉडल ईवीएम न्यूज

भारत निर्वाचन आयोग ने अपग्रेडेड एम-3 मॉडल के ईवीएम को उत्तराखंड भेजा है. एम-3 मॉडल की खास बात यह है कि ऊंचाई से गिरने के बाद भी ईवीएम के टूटने का खतरा नहीं रहेगा.

सूबे में आया अपग्रेडेड 'एम-3 मॉडल' ईवीएम.

By

Published : Nov 9, 2019, 11:09 AM IST

देहरादून: चुनावों के दौरान ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबी और सुरक्षा को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अपग्रेडेड एम-3 मॉडल के ईवीएम को उत्तराखंड भेजा है. अपग्रेडेड एम-3 मॉडल की ईवीएम का इस्तेमाल उत्तराखंड में पहली बार पिथौरागढ़ उपचुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर किया जाएगा.

सूबे में आया अपग्रेडेड 'एम-3 मॉडल' ईवीएम.

ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबियों और सुरक्षा के मद्देनजर उठने वाले तमाम सवालों के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम को अपग्रेड किया है, जिसकी खास बात यह है कि ऊंचाई से गिरने के बाद भी ईवीएम के टूटने का खतरा नहीं रहेगा. ईवीएम में तकनीकी खराबी आने पर वीवीपैट में लगे डिस्प्ले से पता चल जाएगा. यही नहीं इस नई तकनीक से अपग्रेड ईवीएम से छेड़छाड़ करने पर यह स्वतः बंद हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-बलूनी के स्वास्थ्य को लेकर बोले संबित पात्रा- तबीयत में सुधार है, जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे

गौर हो कि लोकसभा चुनाव-2019 में ईवीएम के खराब होने के तमाम मामले सामने आए थे, जिस वजह से कई जगहों पर मतदान देर से शुरू हुआ था. यही नहीं देहरादून से पहाड़ी क्षेत्रों को भेजी गई ईवीएम में तमाम तरह की तकनीकी दिक्कतें भी सामने आई थी. लिहाजा ऐसे में उम्मीद है कि सुरक्षा व तकनीकी रूप से अपग्रेडेड एम-3 मॉडल की ईवीएम कारागार साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details