देहरादून:पिछले लंबे समय से ऊर्जा निगम में रिक्त चल रहे विभिन्न पदों जैसे असिस्टेंट इंजीनियर, लेखाधिकारी और वरिष्ठ औद्योगिक अभियंता पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके तहत रिक्त चल रहे कुल 105 पदों की जानकारी के साथ ऊर्जा निगम की ओर से पंतनगर विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया गया है.
बता दें, रिक्त चल रहे जिन 105 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है. उसमें असिस्टेंट इंजीनियर ईएम के 72 पद, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 07 पद, लेखाधिकारी के 15 पद, पर्सनल ऑफिसर के 8 पद , वरिष्ठ औद्योगिक अभियंता का 01 पद और लॉ ऑफिसर के 15 पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए संभवत: नवंबर माह के अंत तक या फिर दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक विज्ञप्ति जारी की जाएगी. वहीं, लिखित परीक्षा के आधार पर अभियुक्तों का चयन किया जाएगा.