देहरादून: हर साल सर्दियों के मौसम में विद्युत उत्पादन कम होने के चलते यूपीसीएल को दूसरी कंपनियों और राज्यों से महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ती है. जिसके चलते साल दर साल यूपीसीएल घाटे में जा रहा है. ऐसे में अब ऊर्जा विभाग घाटे से निजात पाने के लिए एक प्लान तैयार किया है. जिसके तहत ऊर्जा विभाग ने अभी से ही एनर्जी बैंकिंग प्लान पर काम शुरू हो गया है.
यूपीसीएल का एनर्जी बैंकिंग प्लान के तहत ऊर्जा निगम कंपनियों और राज्यों को जून से सितंबर महीने तक यानी कुल 4 महीने के भीतर 755 मिलियन यूनिट बिजली देगा. सर्दियों के मौसम में नवंबर से फरवरी तक 4 महीने के भीतर कंपनियों और राज्यों से 791 मिलियन यूनिट बिजली वापस लेगा. इसके लिए ऊर्जा निगम ने कंपनियों और राज्यों से आवेदन भी मांगें गए हैं. जिस कंपनी या फिर राज्य को जून से सितंबर के बीच बिजली की आवश्यकता है, वह ऊर्जा निगम के साथ करार कर सकता है.