देहरादूनःसूबे में प्री-मॉनसून की बारिश हो रही है. 21 जून तक मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना है. मॉनसून सीजन में अक्सर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है. इसे लेकर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने तैयारी पूरी कर ली है. यूपीसीएल की ओर से बिजली के खंभों, तारों समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त और मजबूत किया जा रहा है. जिससे बरसात में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो.
दरअसल, बरसात के दौरान कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर जाते हैं. तार भी टूट जाते हैं. भूस्खलन और भारी बारिश से ट्रांसफार्मर में भी खराबी देखने को मिलती है. मौसम खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बहाल करने में दिक्कतें आती हैं. इस कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. लेकिन यूपीसीएल की मानें तो इस बार बरसात में बिजली से संबंधित दिक्कतें नहीं आएंगी. इसे लेकर यूपीसीएल ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.