उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

75 हजार की रिश्वत लेते पावर कॉर्पोरेशन का जेई रंगे हाथों गिरफ्तार - Vigilance Team Dehradun

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में तैनात मुनीष कुमार को विजिलेंस टीम ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

image
रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया जेई.

By

Published : Jan 17, 2020, 8:51 PM IST

देहरादून: विजिलेंस टीम ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में तैनात मुनीष कुमार को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सेलाकुई विद्युत वितरण उपखंड में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) मुनीष एक शिकायतकर्ता के घर कनेक्शन और पोल लगाने गया था. इसी दौरान वह 75 हजार रुपए की रिश्वत लेता हुआ पकड़ा गया.

पढ़ें- मंत्री रेखा आर्य के बयान का विरोध तेज, भीषण ठंड में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन जारी

बता दें कि, मुनीष कुमार एक शिकायतकर्ता के घर कनेक्शन और पोल लगाने गया था. जिसके लिए उसने शिकायतकर्ता से 85 हजार की रिश्वात मांगी थी, लेकिन 75 हजार में सौदा तय हुआ, इस बीच शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना मौके पर ही विजिलेंस टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जेई को रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.

विजिलेंस टीम ने बताया कि राजकीय कार्य के लिए 75 हजार रुपए रिश्वत लेने वाले विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर मुनीष कुमार के खिलाफ धारा 7 (A) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और संशोधित 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details