देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इन दिनों एडीबी प्रोजेक्ट में नया सिस्टम तैयार करने की कवायद में जुटा हुआ है. जिसके तहत लाइन फॉल्ट को ठीक करने के लिए पूरे क्षेत्र की बिजली बंद नहीं करनी होगी. इसके लिए यूपीसीएल एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है. ताकि किसी भी लाइन में फॉल्ट आने पर पूरे क्षेत्र में शटडाउन न किया जाए. बल्कि उस लाइन को बंद कर उस फॉल्ट को ठीक किया जा सके.
वर्तमान में किसी भी लाइन में फॉल्ट आने पर उसे ठीक करने को एक बड़े क्षेत्र की लाइन को बंद करना पड़ता है. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एक बड़ी आबादी अंधेरे में डूब जाती है. ऐसे में जनता की इन समस्याओं को देखते हुए तकनीक की मदद यूपीसीएल समस्या को निपटाने की कवायद में जुट गया है. हालांकि, यूपीसीएल को एडीबी से जो पैसा मिलेगा, उसमें 90 प्रतिशत ग्रांट है. ऐसे में इस सॉफ्ट लोन के जरिए राज्य की बिजली पावर सप्लाई सिस्टम को सुधारा जा सकें.