उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस दिवाली बिजली का ना लें TENSION, बस त्योहार पर दें ATTENTION!

इस दिवाली बिजली की चिंता किए बगैर आप अपने घरों में लड़ियां लगाएं. जी हां यूपीसीएल ने ये दावा किया है कि दिवाली से पहले सभी मरम्मत के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

DEHRADUN
दिवाली से पहले मरम्मत कार्य पूरा करेगा यूपीसीएल

By

Published : Nov 11, 2020, 11:36 AM IST

देहरादून:रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस बात का ख्याल रखते हुए यूपीसीएल ने नवंबर माह के पहले सप्ताह से ही अपने सभी बिजली घरों और विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था. ऐसे में अब दीपावली से पहले बिजली घरों और विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य पूरा होने को है.

यूपीसीएल का कहना है कि मरम्मत के बाद दीपावली के मौके पर आम जनता को बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ त्योहार वाले दिन यदि किसी विद्युत लाइन में फॉल्ट आता है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सभी डिवीजनों में टीम गठित की जा रही हैं. इसके लिए यूपीसीएल के निदेशक ऑपरेशन अतुल अग्रवाल की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इसके साथ ही सभी डिवीजनों को त्योहार के मौके पर अतिरिक्त कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाने को भी कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ दीपावली के मौके पर बिजली का लोड बढ़ने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यूपीसीएल ने व्यवस्था बना ली है. इसके लिए बिजली की मांग पूरी करने के लिए अलग से योजना बनाई गई है, जिससे कि त्योहार के मौके पर कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details