उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपीसीए ने जीती उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रियम रहे मैन ऑफ द मैच, अनुकूल मैन ऑफ द टूर्नामेंट

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 जीत ली है. कोलकाता की टीम द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य को यूपीसीए ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यूपीसीए के लिए 59 रन बनाने वाले प्रियम गर्ग मैन ऑफ द मैच रहे. कोलकाता के अनुकूल रॉय मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

Gold Cup cricket
उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता

By

Published : Jun 12, 2023, 11:58 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व चीफ जस्टिस और वर्तमान में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष वीके बिष्ट, क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, गोल्ड कप समिति के सचिव पीसी वर्मा, अध्यक्ष मदन कोहली, सह सचिव कुमार थापा, अतुल कपूर, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगाई मौजूद रहे.

यूपीसीए ने जीता उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट:उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूपी और कोलकाता के बीच हुआ. फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 3 विकेट से जीता. फाइनल मैच में पहले कोलकाता ने बैटिंग की. सौरभ तिवारी की कप्तानी में कोलकाता की टीम ने 40 ओवर में 187 रन बनाए. कोलकाता की ओर से कप्तान सौरभ तिवारी ने 50 रनों की पारी खेली.

यूपीसीए की जीत के हीरो रहे प्रियम गर्ग:187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. IPL के हिटर रहे रिंकू सिंह ने 25 बॉल में 28 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने 62 गेंदों ने 44 रनों की पारी खेली. यूपी की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन प्रियम गर्ग ने बनाए. इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्रियम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस तरह से गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का यह फाइनल मुकाबला यूपीसीए की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: All India Uttarakhand Gold Cup: यूपी ने दिल्ली को 75 रनों से हराया, ध्रुव जुरेल ने ठोके 145 रन

कोलकाता के अनुकूल रॉय बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट:उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला जीतने वाली UPCA की टीम को गोल्ड कप ट्रॉफी के साथ 5 लाख का विनिंग प्राइज दिया गया. वहीं रनरअप कोलकाता को 3 लाख का चेक दिया गया. कोलकाता के अनुकूल रॉय ने पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. अनुकूल ने प्रतियोगिता में कुल 102 रन बनाए. इसके साथ ही अनुकूल रॉय ने 17 विकेट भी अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए अनुकूल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ 50 हजार का विनिंग प्राइज दिया गया. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच यूपीसीए के प्रियम गर्ग को दस हजार का विनिंग प्राइज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details