उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में रशियन युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी युवक ने मारपीट कर पीड़िता को किया घायल - Russian girl assaulted on Neelkanth Road

ऋषिकेश के पास नीलकंठ रोड पर विदेशी युवती से मारपीट का मामला सामने आया है. घायल युवती को एम्स में भर्ती करवाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है.

Etv Bharat
ऋषिकेश

By

Published : Mar 24, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 10:25 PM IST

ऋषिकेश:पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में शुक्रवार 24 मार्च को विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विदेशी युवती मूल रूप से रूस की रहने वाली है. युवती के साथ यूपी के युवक ने छेड़छाड़ की है. हालांकि जब वो अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने युवती के साथ मारपीट की है, जिससे युवत गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रशियन युवती की उम्र करीब 27 साल है. शुक्रवार को वो लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नीलकंठ बाईपास रोड पर घूमने के लिए निकली थी. तभी भूतनाथ मंदिर के पास उसकी मुलाकात यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले अनुज से हुई. आरोप है कि अनुज ने बातचीत के दौरान युवती से छेड़छाड़ की और जब युवती ने इसका विरोध किया तो अनुज ने उसके साथ मारपीट की.
पढे़ं-जी-20 की बैठक पर पड़ेगा भगोड़े अमृतपाल का असर!, शांति व्यवस्था को लेकर बैठक, चेकिंग अभियान जोरों पर

वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने विदेशी युवती को अनुज से बचाया है. वहीं मौका देखकर अनुज मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में विदेशी युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया.

जैसे ही ये सूचना पुलिस को मिली तो एएसपी शेखर सुयाल भी एम्स पहुंचे. उन्होंने ट्रांसलेटर के जरिए विदेशी नागरिक से बात की. पूछताछ में अनुज की पहचान होने के बाद तत्काल पुलिस की टीम ने उसे लक्ष्मणझूला क्षेत्र से ही गिरफ्तार भी कर लिया. एएसपी ने बताया कि फिलहाल पीड़िता ने कोई शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने खुद वादी बन कर आरोपी अनुज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details