ऋषिकेश:पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में शुक्रवार 24 मार्च को विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विदेशी युवती मूल रूप से रूस की रहने वाली है. युवती के साथ यूपी के युवक ने छेड़छाड़ की है. हालांकि जब वो अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने युवती के साथ मारपीट की है, जिससे युवत गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रशियन युवती की उम्र करीब 27 साल है. शुक्रवार को वो लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नीलकंठ बाईपास रोड पर घूमने के लिए निकली थी. तभी भूतनाथ मंदिर के पास उसकी मुलाकात यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले अनुज से हुई. आरोप है कि अनुज ने बातचीत के दौरान युवती से छेड़छाड़ की और जब युवती ने इसका विरोध किया तो अनुज ने उसके साथ मारपीट की.
पढे़ं-जी-20 की बैठक पर पड़ेगा भगोड़े अमृतपाल का असर!, शांति व्यवस्था को लेकर बैठक, चेकिंग अभियान जोरों पर