उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी की पर्यटन मंत्री ने की CM त्रिवेंद्र से मुलाकात, जमीन ट्रांसफर और पर्यटक आवास गृह  पर हुई चर्चा - पर्यटन आवास गृह

चर्चा के दौरान ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के भूमि स्थानांतरण मामले को सुलझाया जाए ताकि मेला क्षेत्र प्रभावित न हो.

यूपी की पर्यटन मंत्री ने की CM त्रिवेंद्र से मुलाकात

By

Published : Feb 11, 2019, 3:46 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में बनने वाले उत्तर प्रदेश के पर्यटन आवास गृह के मामले में रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. मुलाकात कर अलकनंदा परिसर के समीप उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के बीच जमीन ट्रांसफर और अलकनंदा परिसर में उत्तरप्रदेश का बनने वाला पर्यटक आवास गृह के मामले पर चर्चा की.


चर्चा के दौरान ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के भूमि स्थानांतरण मामले को सुलझाया जाए ताकि मेला क्षेत्र प्रभावित न हो. बता दें कि उत्तराखंड मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की भी भूमि है जिसे स्थानांतरित कर उत्तराखंड को दिया जाना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को मेला क्षेत्र के भूमि की बदले कहीं और भूमि दी जानी है.


इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलकनंदा परिसर में बनने वाले उत्तर प्रदेश के पर्यटन आवास गृह के नक्शे में जो तकनीकी खामियां है उसका जल्द निराकरण कर नक्शे को पास किया जाए. जिससे उत्तर प्रदेश के पर्यटन आवास ग्रह का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके. जानकारी के अनुसार इस मामले में दोनों राज्यों के बीच तकनीकि खामियां थीं. जिसको लेकर उप्र की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details