उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में यूपी रोडवेज बस का ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे यात्री

यूपी रोडवेज की मुरादाबाद मंडल की एक बस का आज देहरादून नेहरू कॉलेनी रिस्पना पुल के पास एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. वहीं, ड्राइवर विशाल सिंह ने बस पर काबू पाने के लिए उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया और एक बिजली के पोल से टकराकर आखिरकार बस रुक गई.

UP Roadways brake fails in dehradun
राजधानी में यूपी रोडवेज का हुआ ब्रेक फेल

By

Published : May 25, 2022, 9:34 PM IST

देहरादून:रिस्पना पुल के पास आज अचानक एक यूपी रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने के चलते एक्सीडेंट हो गया. ऐसे में ड्राइवर ने बस पर काबू पाने के लिए उसे सड़क के डिवाइडर पर चढ़ा दिया. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बस सवार यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज की मुरादाबाद मंडल की एक बस का आज देहरादून नेहरू कॉलेनी रिस्पना पुल के पास एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. वहीं, ड्राइवर विशाल सिंह ने बस पर काबू पाने के लिए उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया और एक बिजली के पोल से टकराकर आखिरकार बस रुक गई. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में बस में बैठे किसी भी यात्री कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

पढ़ें-रामनगर में 6 लोगों की जान लेने वाली बाघिन से हटा 'आदमखोर' का तमगा, जानिए क्यों?

बस ड्राइवर विशाल सिंह ने बताया कि बस काफी पुराने मॉडल की है. जिसे वह सवारियों को लेकर देहरादून रिस्पना पुल पर पहुंचा तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद उसने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. वहीं, बस सवार सभी यात्रियों को अन्य बस बुलाकर उनके गंतव्य तक भेजा. इस घटना में बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details