लखीमपुर खीरी/देहरादून:उत्तराखंड जल प्रलय में लापता हुए खीरी जिले के 29 श्रमिकों को मृत मानते हुए उनके परिजनों को यूपी सरकार ने अब दो-दो लाख रुपयों की आर्थिक सहायता का मरहम लगाया है. डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल, निघासन के विधायक शशांक वर्मा और खीरी सांसद अजय मिश्रा के प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने 29 पीड़ित परिवारीजनों को यूपी सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये के चेक शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सौंपे गए.
अभी पीड़ितों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये एनटीपीसी भी देगा. इसके अलावा पीएम राहत कोष से दो लाख, एसडीआरएफ फंड से और उत्तराखंड सरकार से भी इन 29 परिवारों को आर्थिक सहायता और मिलनी है. निघासन में आयोजित चेक विरतण कार्यक्रम में विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि यूपी सरकार आपके इस दुख में साथ है.
हर परिवार को आर्थिक सहायता दी जा रही है. थोड़ा विलम्ब जरूर हुआ, लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि आपने जो खोया है वह अमूल्य था. ये सरकारी सहायता आपके परिवार के लिए कुछ मदद के लिए है. डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि ये अकल्पनीय क्षति है. शासन-प्रशासन आपको ये आर्थिक मदद दे रहा है जो आपके परिवार के काम आएगी.
पढ़ें:NDMA ने मुख्य सचिव को सौंपी चमोली आपदा की रिपोर्ट, नदियों में निर्माण पर जताई चिंता
चमोली में हुआ था बड़ा हादसा:उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी 2021 को जोशीमठ ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा और धौली गंगा नदी में आई बाढ़ में एनटीपीसी की निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना में काम कर रहे 33 मजदूर लापता हो गए थे, जिनकी तलाश की गई थी. इनमें से चार मजदूरों के शव मिल गए थे, लेकिन 29 के शव आज तक नहीं मिले.
एक लंबी सरकारी प्रक्रिया के बाद 29 लोगों को सिविल डेड घोषित किया गया. जिसके बाद इन मृतक मजदूरों के परिजनों को अब प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी जा रही है. फिलहाल अभी प्रधानमंत्री राहत कोष से पैसा मिलना बाकी है, लेकिन मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए गए हैं. जिन चार मजदूरों के शव मिल चुके थे उनको पीएम राहत कोष से दो-दो लाख, सीएम राहत कोष से दो दो लाख, एसडीआरएफ उत्तराखंड से चार-चार लाख, सीएम उत्तराखंड राहत कोष से भी एक एक लाख रुपया मिल चुका है. यानी चारों मृतकों के परिजनों को नौ-नौ लाख रुपये मिल चुके हैं.