उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज का परिसंपत्ति विवाद खत्म, उत्तराखंड रोडवेज को यूपी से मिले 100 करोड़ रुपए - सीएम योगी आदित्यनाथ

घाटे के बोझ तले दबे उत्तराखंड परिवहन निगम को थोड़ी राहत मिली है. उत्तराखंड परिवहन निगम को परिसंपत्तियों के बंटवारे का बकाया 100 करोड़ यूपी से मिल गया है. उत्तराखंड परिवहन निगम को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उत्तराखंड परिवहन निगम को परिसंपत्तियों के बंटवारे को कुल 205 करोड़ रुपये यूपी से मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 10:28 PM IST

देहरादून: सालों से घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए अच्छी खबर है. यूपी सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम को परिसंपत्तियों के बंटवारे के बकाया 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. करीब 19 साल बाद रोडवेज की परिसंपत्तियों के विवाद का पटाक्षेप हो गया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी प्रकट किया है.

दरअसल, बीते साल 18 नवंबर 2021 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बीच रोडवेज के बंटवारे के रूप में उत्तराखंड को 205 करोड़ रुपये देने पर सहमति बनी थी, जिसमें से 105 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं. बाकी के 100 करोड़ रुपए यूपी सरकार ने अब जारी किए है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर

बता दें कि उत्तराखंड में रोडवेज का गठन 2003 में हुआ था. इसके बाद से ही यूपी के साथ परिसंपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पैसे निश्चित तौर पर उत्तराखंड परिवहन निगम को अपनी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details