उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए सीएम योगी हुए रवाना - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को दो दिवसीय दौर को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी के साथ देहरादून एसएसपी को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

केदारधाम के लिए होंगे रवाना.
केदारधाम के लिए होंगे रवाना.

By

Published : Nov 13, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 3:54 PM IST

देहरादून:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

सीएम योगी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के निकल गए. यहां वे बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लेंगे. सीएम रात्रि विश्राम धाम में ही करेंगे. 16 नवंबर सुबह को सीएम योगी हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम जाएंगे, जहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम में बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटन भवन का शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें-'लेटर बम' का जवाब: बीजेपी नेता लाखी राम जोशी पार्टी से निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम योगी की दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद हैं. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम में यूपी पर्यटन भवन को भूमि आवंटित की है. पर्यटन भवन का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे अपने विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे को देखते हुए केदारनाथ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. धाम में भारी पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं. डीएम रुद्रप्रयाग मनुज गोयल और एसपी नवनीत सिंह भुल्लर केदारनाथ में मौजूद हैं

Last Updated : Nov 15, 2020, 3:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details