देहरादून/ मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी चुनावी तैयारियों को लेकर लगातार बैठक कर रहा है. मुरादाबाद जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की गई. बैठक में बरेली जोन के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक में बैरिकेडिंग करने और अपराधियों पर नजर रखने के लिए खास प्लान तैयार किया गया.
मुरादाबाद जिले के सर्किट हाउस में शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस अधिकारियों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव में गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखने के अलावा दोनों राज्यों के बॉर्डर पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब, नगदी और अवैध हथियारों के तस्करों पर भी कड़ी नजर रखने पर सहमति बनाई गई. बैठक में आईजी रेंज मुरादाबाद के अलावा बरेली, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल और पीलीभीत जिले के पुलिस कप्तान मौजूद रहे. उत्तराखंड के डीआईजी कुमाऊं मंडल, गढ़वाल मंडल के अलावा नैनीताल, उधमसिंहनगर, पौड़ी और हरिद्वार जिले के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया.