उत्तराखंड

uttarakhand

यूपी ADG का देहरादून दौरा, पुलिस के अत्याधुनिक कार्यालय की प्रणाली को जाना

By

Published : Feb 23, 2021, 12:17 PM IST

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने देहरादून पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम 112 में सी-डेक प्रणाली की जानकारी ली.

dehradun police
dehradun police

देहरादूनःयूपी के अपर पुलिस महानिदेशकअसीम अरुण ने देहरादून पुलिस कार्यालय स्थित स्टेट कंट्रोल रूम 112 का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली के संचालन के लिए उपयोग की जा रही सी-डेक प्रणाली की जानकारी ली. भ्रमण के बाद अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने सी-डेक प्रणाली को भविष्य में यूपी पुलिस की 112 कंट्रोल रूम सेवा में भी प्रयोग किये जाने की बात कही.

पढ़ेंः देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहा ट्रक सड़क पर पलटा, अंदर मिली 12 लाख की शराब

क्या है सी डेक प्रणाली

सी-डेस्क प्रणाली के तहत कंट्रोल रूम में किसी घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उस पर त्वरित कार्रवाई करती है. इसमें शिकायत कर्ता से भी घटना का फॉलोअप लिए जाने का विकल्प मौजूद रहता है. इससे घटना के सम्बन्ध में पुलिस की कार्रवाई संबंधी सूचना को शिकायत कर्ता के माध्यम से भी सत्यापित किया जा सकता है.

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने बताया कि सी-डेक प्रणाली को भविष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 कंट्रोल रूम सेवा में भी प्रयोग किए जाने पर निर्णय लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details