उत्तराखंड

uttarakhand

डोईवाला: बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद, अन्नदाता के आगे छाया आर्थिक संकट

By

Published : Mar 7, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 2:59 PM IST

प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की खड़ी फसल जमींदोज हो गई है, जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

etv bharat
बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद

डोईवाला: बेमौसम की बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है. किसानों की गेहूं की खड़ी फसल बारिश की वजह से धराशाही हो गई है. जिससे अब क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के आगे आर्थिक संकट पैदा हो गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश और क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई है. गेहूं की खड़ी फसल बारिश की वजह जमींदोज हो गई है. जिससे डोईवाला के सैकड़ों किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. अब किसानों को केवल सरकारी मुआवजे का ही सहारा हैं.

मौसम की मार झेल रहे किसान रणजोध सिंह ने बताया कि बेमौसम बारिश के चलते गेहूं की 50 प्रतिशत फसल खराब हो गई है. जिसे किसानों ने 3 महीने की कड़ी मेहनत से खाद-पानी देकर तैयार किया था. अब फसल 20 दिन बाद पकने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही बारिश ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें:देहरादून: आंदोलनरत कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया अपनी जान को खतरा

वहीं इस मामले पर डोईवाला कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल ने कहा कि, बेमौसम की बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसका टीम द्वारा आकलन कराया जा रहा है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details